Ad imageAd image

We'd Love To Hear From You

contact us

Find us Here

Get In touch

contact Hours

हिमसंस्कृतवार्ताः का परिचय

वर्तमान युग तकनीक का है, जब भारत में हर जगह ‘डिजिटल इंडिया’ आंदोलन चल रहा है। लगभग सभी के हाथों में मोबाइल फ़ोन हैं, ऐसे में संस्कृत विद्वानों के लिए पत्रकारिता के विकास का एक बेहतरीन अवसर है। आधुनिक समय में, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ लोग दिन में कम से कम 3-4 घंटे बिताते हैं। सूचना का प्रसार अब सूखे ईंधन में आग की तरह है। इसी बीच, इंटरनेट के माध्यम से ई-समाचार पत्रों का आगमन आधुनिक युग की एक नई परियोजना है, जहाँ दुनिया के सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं। इसी क्रम में, ‘हिम संस्कृत समाचार’ आधुनिक संस्कृत के क्षेत्र में एक नई परियोजना है, जहाँ दैनिक समाचारों का आदान-प्रदान और प्रदान करके व्यावहारिक संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हिम संस्कृत समाचार वर्तमान में संस्कृत के प्रयोगात्मक पहलू को दुनिया के सामने प्रसारित करता है। यह एक संस्कृत सेवा का कार्य है जिसको किसी आर्थिक लाभ की दृष्टि से नहीं अपितु संस्कृत के प्रसार की दृष्टि से चलाया जा रहा है। इसके दैनिक समाचार पत्र के लिए सदस्यों से वार्षिक शुल्क 100 रूपये लिया जाता है, जो कि हमारे बेबसाइट या अन्य संस्कृत कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ही खर्च किया जाता है। यह संस्कृत शिक्षकों के द्वारा चलाया गया एक निस्वार्थ प्रयास है जिससे विद्यालयों , विश्वविद्यालयों के छात्र तथा देश के सामान्य नागरिक जो संस्कृत सीखना चाहते हैं वे लाभान्वित हो रहे हैं। 

18 जून, 2021 को यूट्यूब चैनल ने एक समाचार प्रसारण शुरू किया

हिम संस्कृत वार्ता 18 जून, 2021 को यूट्यूब के माध्यम से शुरू की गई। तब से यह सेवा प्रतिदिन सुबह संस्कृत समाचारों के साथ निर्बाध रूप से चल रही है। इसके संस्थापक हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉ. अमनदीप शर्मा हैं, जिनका उद्देश्य इस प्रकल्प से आर्थिक लाभ प्राप्त करना नहीं अपितु संस्कृत का प्रचार प्रसार है। वास्तव में, भारत में संस्कृत मीडिया क्षेत्र में कम संभावनाएँ होने के बावजूद, हिमाचल प्रदेश में, विशेषकर संस्कृत मीडिया क्षेत्र में, कोई खास प्रयास नहीं किया गया। हिमाचल प्रदेश राज्य संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज शैल भी हिमसंस्कृतवार्ता को सफल बनाने में विशेष सहयोग दे रहे हैं, उनका सहयोग दैनिक रूप से सराहनीय है, किसी भी परिस्थिति में वे अपने कार्य के  प्रति तत्पर रहते हैं, इनके अतिरिक्त  डॉ. नरेंद्र राणा, डॉ. अमित शर्मा का प्रयास भी पर्दे के पीछे बहुत ही सराहनीय है, जो कि राष्ट्रीय समाचारों एवं संशोधन के कार्य को देखते हैं। शिवा शर्मा ने प्रवाचक के रूप में सराहनीय कार्य किया है।  नरेश मलोटिया, डॉ. अभिषेक शर्मा, वत्सदेश राज, डॉ. शिवगर्ग और डॉ. गुलशन शर्मा ने शुरुआत में इस परियोजना की सफलता के लिए मिलकर काम किया। समाचारों का चयन, समाचार पढ़ना, यूट्यूब पर संपादन का काम मिलकर किया गया और फिर धीरे-धीरे पत्रकारों, लेखकों, साहित्यकारों और कवियों के सहयोग से यह काम आगे बढ़ता गया।

हिमाचल प्रदेश से डॉ. नवीन शर्मा, शास्त्री दिलीप, डॉ. श्यामलाल, शिवानी शर्मा, संतोष कुमारी, कुंदन शर्मा, प्रवीण शर्मा, कामेश्वर शर्मा, रूपेंद्र वशिष्ठ और कमल शर्मा। मुंबई से सुधा साठ्ये, प्रतीक साठ्ये, वर्षा टोणगांवकर, हैदराबाद से ईदर धीरज,  असम से  रामायण सहयोगी प्रदीप शर्मा, महाराष्ट्र से अभिजीत तोडकर, गुजरात से जगदीश डाभी, उत्तराखंड से कुलदीप मेंदौला, आचार्य नवीन ममगाई, चेन्नई से माधवन्न, हरियाणा से रजनी, नूतनविष्णु रेग्मी, सचिन शर्मा, उत्तर प्रदेश से अंशुगुप्ता, देवेश उपाध्याय, दिल्ली से ईशान तिवारी, युवराज भट्टराई, बेंगलुरु से रवि खरडिहाल, असम से नारदोपाध्याय, उड़ीसा से डॉ. रूरु कुमार महापात्र, मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिनेश चौबे, पश्चिम बंगाल से निशिकान्त पाण्डेय, दूरदर्शन के प्रवक्ता डॉ. परमेश कुमार शर्मा और अन्य पत्रकारों और लेखकों ने निस्वार्थ भाव से सहयोग किया जिससे हिम संस्कृत वार्ता परियोजना धीरे-धीरे देश में प्रसिद्ध हो गई। इसमें विशेष रूप से इस प्रकल्प को सर्वत्र प्रसारित करने में गुजरात से संस्कृत के राष्ट्रीय प्रचारक जगदीश डाभी जी का सहयोग प्रशंसनीय है, जो प्रतिदिन हिमसंस्कृतवार्ताः की टीम के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे हैं, ऐसे संस्कृतज्ञ हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। 

10 जुलाई को Himsanskritam.com का शुभारंभ

10 जुलाई, 2022 को हिमसंस्कृतम् समाचार टीम के राजेश ठाकुर के अथक प्रयासों से, दुनिया भर के कई देशों में संस्कृत समाचारों का प्रचार-प्रसार करते हुए, himsanskritam.com का शुभारंभ हुआ। गूगल सर्वेक्षणों के अनुसार, इस समाचार पत्र के पाठक भारत, अमेरिका, आयरलैंड, स्वीडन, नेपाल, चीन, जर्मनी और रूस जैसे देशों में हैं।भारत में पाठकों की संख्या सबसे अधिक है, जबकि अमेरिका में हज़ारों पाठक हैं और यह दूसरे स्थान पर है।

25 अक्टूबर को ई-हिसंस्कृत समाचार पत्र का शुभारंभ

जब देश में संस्कृत विद्वानों की शुभकामनाओं के साथ हिमसंस्कृत समाचार के कार्यों की प्रशंसा हुई, तो संस्कृत मीडिया के क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के साथ और भी अधिक प्रयास के साथ ई-हिसंस्कृत समाचार पत्र का शुभारंभ किया गया। अब प्रतिदिन लाखों लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ई-समाचारपत्र के माध्यम से निःशुल्क समाचार पढ़ते हैं।

22 मई को कार्यालय का उद्घाटन

दो वर्षों के अथक प्रयासों के बाद, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उप-मंडल के अंतर्गत जसवां तहसील परिसर के सामने, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहार परिसर की निदेशक श्रीमती प्रो. मदन मोहन पाठक की उपस्थिति में हिम संस्कृत वार्ता के प्रथम कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्कृत के प्रतिष्ठित विद्वानों ने भाग लिया।

हिमसंस्कृतवार्तायाः कार्यगणः (2024)

1 डॉ.अमनदीप शर्मा( जसवां कांगडा) प्रधान संपादक संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

2 डॉ.मनोज शैल(बिलासपुर) कार्यालयीय प्रतिनिधि संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

3.डॉ.अमित शर्मा (हमीरपुर संशोधक संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

4 डॉ. नरेन्द्र राणा वीडियो एडिटर संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

5 शिवकुमार शिवा वीडियो एडिटर/ प्रवाचक संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

6 डॉ. शिवकुमार गर्ग पंचाग प्रमुख संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

7 राजेश कुमार (जसवां कांगड़ा) सूचना -प्रौद्योगिकी प्रमुखः निजीव्यवस्यायी

8 नरेश मलोटिया रिपोर्टर एवं प्रवाचकः संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

9 कामेश्वर शर्मा वार्ता प्रवाचकः संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

10 रुपेन्द्र वसिष्ठ वार्ता प्रवाचकः संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

हिमसंस्कृतवार्तायाः मुख्यकार्यसमितेः सदस्याः (2024)

1 डॉ.मनोज शैल अध्यक्ष (सेवाव्रती) संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

2 डॉ.अमनदीप शर्मा एम.डी (सेवाव्रती) संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

3 डॉ.अमित शर्मा सदस्य(सेवाव्रती) संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

4 डॉ. नरेन्द्र राणा सदस्य(सेवाव्रती) संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

5 शिवकुमार शिवा सदस्य(सेवाव्रती) संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

6 डॉ. शिवकुमार गर्ग सदस्य(सेवाव्रती) संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

7 अर्चना शर्मा आजीवनसदस्या संस्कृतशिक्षकः,शिक्षाविभागः हिमाचलप्रदेशः

हिमसंस्कृतवार्तायाः संरक्षकमण्डलः (2024)

1 डॉ. बृहस्पति मिश्रः आचार्य के.वि.वि.धर्मशाला

2 डॉ.केशवानंद कौशलः पूर्वसचिव, हिमाचल संस्कृत अकादमी

3 डॉ.नवीन शर्मा सहायकाचार्य, म.वा.सं.वि.वि.कैथल (हरियाणा)

4 आचार्यः श्यामलालः प्राचार्यः, पंजगईं संस्कृतमहाविद्यालयः बिलासपुरम्

5 डॉ.अभिषेकशर्मा ज्योतिर्विदः, पुराणवक्ता संस्कृतविद्वान मण्डी हि.प्र.

हिमसंस्कृतवार्तायाः पत्रकाराः लेखकाश्च (2024)

1 शास्री दिलीपः (संस्कृतशिक्षकः) चम्बा हि.प्र पत्रकारः/लेखकः

2 डा.परमेशकुमार शर्मा दिल्ली पत्रकारः/लेखकः

3 शिवानी शर्मा कांगड़ा (हि.प्र) पत्रकारः

4 सन्तोषकुमारी कांगड़ा (हि.प्र) पत्रकारः

5 कुन्दनशर्मा(संस्कृतशिक्षकः) कांगड़ा (हि.प्र) पत्रकारः

6 प्रवीणशर्मा(संस्कृतशिक्षकः) सिरमौरः पत्रकारः

7 कमलशर्मा कुल्लू पत्रकारः /प्रवाचकः

8 जगदीश डाभी गुजरात पत्रकारः प्रचारकः, चलचित्रवार्ताः

9 सुधा साठ्ये(संस्कृतशिक्षकः) मुम्बई लेखिका

10 नारदोपाध्यायः असम लेखकः

11 अभिजित तोडकरः मुम्बई लेखकः

12 प्रतीक साठ्ये मुम्बई लेखकः सुभाषितानि

13 प्रदीपकुमारनाथः असम रामायणलेखकः

14 महेशशास्त्री राजस्थानम् लेखकः

15 वत्सदेशराजः मण्डी हि.प्र. पत्रकारः

16 कुलदीप मैन्दोला उत्तराखण्डम् पत्रकारः

17 आचार्य नवीनममगांई उत्तराखण्डम् पत्रकारः

18 माधवन्न चेन्नई पत्रकारः

19 रजनी हरियाणा पत्रकारः

20 नूतनविष्णु रेग्मी लखनऊ उ.प्र. पत्रकारः

21 सचिन शर्मा लखनऊ उ.प्र पत्रकारः

22 अंशुगुप्ता लखनऊ उ.प्र पत्रकारः

23 देवेश उपाध्यायः लखनऊ उ.प्र पत्रकारः

24 ईशानतिवारी दिल्ली पत्रकारः

25 रवि खरिडेहाल बैंगलोर पत्रकारः

26 राघवनाथ झा झारखण्ड पत्रकारः

27 डॉ.रुरुकुमार महापात्रा उड़ीसा पत्रकारः

28 युवराजभट्टरई बिहार/ दिल्ली पत्रकारः